हमारे पास 160 विधायकों के दस्तख़त और 165 विधायकों का संख्याबल: नवाब मलिक

by GoNews Desk Nov 25, 2019 • 01:19 PM Views 1768

‘’165 विधायकों का संख्याबल हमारे साथ है। हम चाहते हैं कि जल्द से जल्द फ्लोर टेस्ट हो। फ्लोर पर हम सरकार को पराजय करेंगे और हमने राज्यपाल महोदय को तीनों दलों के समर्थन की चिट्ठी सौंप दी है। हमें डर है कि सत्ताधारी पार्टी फ्लोर पर हारने के बाद कहीं राष्ट्रपति शासन फिर ना लगा दे। इसी को देखते हुए हमने राज्यपाल महोदय के पास शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के विधायकों की चिट्ठी दे दी है। हमारे पास 160 विधायकों के दस्तख़त हैं और 165 विधायकों का संख्याबल हमारे पास है। हम कल साढ़े दस बजे तक इंतेज़ार करेंगे।’’ ये कहना है मुंबई एनसीपी अध्यक्ष नवाब मलिक का।

महाराष्ट्र के राजनीतिक ड्रामे के बीच शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। सोमवार को लगभग दो घंटे तक चली बहस में कांग्रेस, एनसीपी और सत्ताधारी पार्टियों के वकील पेश हुए। एनसीपी की तरफ से वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने आज ही फ्लोर टेस्ट की मांग की। लेकिन बीजेपी की तरफ से पेश हुए मुकुल रोहतगी ने कहा कि महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने फ्लोर टेस्ट के लिये 14 दिनों का वक़्त दिया है। फिलहाल सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार 10:30 बजे तक फैसला सुरक्षित रख लिया है।