बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान बुलबुल गंभीर श्रेणी में पहुंचा

by Rumana Alvi Nov 08, 2019 • 04:21 PM Views 1831

बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवाती तूफान बुलबुल ओडिशा से पश्चिम बंगाल और बंगालदेश की तरफ तेजी से बढ़ रहा है. शुक्रवार को इसके और भयानक रुप लेने की अशंका जताते हुए. मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल के तटीय जिलों में 9 से 11 नवंबर तक भारी बारिश होने की अशंका जताई है.

एहतियात के तौर पर ओडिशा सरकार ने सभी जिला प्रशासनों को मौसम में होने वाली सभी हलचल पर बेहद करीब से नजर रखने को कहा है. साथ ही 30 में से 15 जिलों को जलजमाव और बाढ़ जैसी स्थिती से निपटने के लिए तैयार रहने की हिदायत दी  है.

ट्विटर पर फॉलो करें

साथ ही बचाव के लिए ओडिशा और बंगाल में एनडीआरएफ की टीमें मुसतैद कर दी गई है. ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर समेत प्रदेश के तटीय जिलों में अचानक मौसम में आए बदलाव ने लोगों में डर पैदा कर दिया है. लोगों ने अपने घरों में जरूरत का सामान इकट्ठा करना शुरू कर दिया हैं. मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवात का केंद्र ओडिशा के पारादीप से 680 किमी की दूरी पर स्थित है.