पुलिस कैंप को लेकर दंतेवाड़ा में ग्रामीणों का विरोध, पुलिस ने बेकाबू होने पर फायरिंग की

by GoNews Desk Nov 13, 2019 • 01:25 PM Views 839

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले दंतेवाड़ा में मंगलवार को काफी संख्या में ग्रामीणों ने आर्म्ड फोर्स के पुलिस कैंप का विरोध किया। आर्म्ड फोर्स का ये कैंप नक्सलियों के कोर एरिया पोटाली में दो दिन पहले ही खुला  है।

प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों के बेकाबू होने पर पुलिस ने टियर गैस और हवाई फायरिंग की। उधर इस मामले में ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस की मौजूदगी से उनकी संस्कृति को खतरा है। वहीं पुलिस ने कहा कि नक्सलियों के दबाव में ग्रामीण इस पुलिस कैंप का विरोध कर रहे हैं।

दंतेवाड़ा के एसपी अभिषेक पल्लव ने कहा कि जिन कारतूसों से फायरिंग की गई, उनसें सिर्फ आवाज़ होती है ताकि भीड़ को तितर-बितर किया जा सके। साथ ही उन्होंने इस घटना में किसी भी ग्रामीण के घायल होने से भी इनकार किया है।