कोलकाता: मेट्रो के काम के चलते गिर गए थे कई घर, ममता ने की मेट्रो प्रशासन से मुआवज़े की मांग

by Rumana Alvi Sep 07, 2019 • 05:22 PM Views 2794

कोलकाता के बाउ बाज़ार में ईस्ट-वेस्ट मेट्रो के काम का काम चल रहा था। काम के दौरान ही 50 से ज्यादा मकानों में दरारे आ गई और कुछ मकान ढह गए हैं। जिसकी वजह से सैकड़ों लोग बेघर हो गए हैं, जिन्हें होटलों में रात गुज़ारनी पड़ रही है। फिलहाल अभी मेट्रो के काम पर कोलकाता हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है।

सॉल्ट लेक से हावड़ा को जोड़ने के लिए भीड़-भाड़ वाले बाउ बाज़ार में सुरंग खोदने का काम चल रहा था। इस दौरान एक इमारत का हिस्सा गिर पड़ा जबकि कई इमारते धंस गई हैं। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता मेट्रो से पीड़ित परिवारों को पांच-पांच लाख रूपये के मुआवज़ा दिये जाने की मांग की है।

यह मेट्रो रेल परियोजना भारत की पहली अंडर-रिवर ट्रेन लाइन का हिस्सा है। तकनीकी रूप से इस परियोजना की समानता पेरिस से लंदन को जोड़ने वाली ट्रेन यूरोस्टार के साथ कि गई थी। इस प्रॉजेक्ट पर कुल 8,575 करोड़ रुपये का खर्चा आया है, ये हावड़ा से साल्ट लेक के सेक्टर 5 तक जोड़ी जाएगी।