भारत ने पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज को 318 रन से हराया

by GoNews Desk Aug 26, 2019 • 12:51 PM Views 878

भारत और वेस्टइंडीज के बीच एंटीगा में खेले गए पहले टेस्ट मैच को भारत ने जीत लिया है। टेस्ट मैच के चौथे दिन भारत ने वेस्टइंडीज को 318 रन से हरा दिया। रनों के अंतर से विदेशी ज़मीन पर भारत की ये सबसे बड़ी जीत है।

मैच के चौथे दिन भारत ने वेस्टइंडीज को जीत के लिए 419 रन का टॉरगेट दिया। 419 रन के  टॉरगेट का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी दूसरी पारी में भी बेहद खराब रही और 15 रन के स्कोर पर ही उसके 5 खिलाड़ी आउट हो गए।

इसके बाद पूरी टीम 100 रनों ही सिमट गई और भारत ने 318 रन से मैच जीत लिया। दूसरी पारी में वेस्टइंडीज की तरफ से केमार रोच ने सबसे ज्यादा 38 रन बनाए। दूसरी पारी में भारत की तरफ से गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह ने 5, इशांत शर्मा ने 3 और मोहम्मद शमी ने 2 विकेट चटकाए। पहली पारी में 81 और दूसरी पारी में 102 रन बनाने वाले अंजिक्य रहाणे मैन ऑफ द मैच रहे।

इससे पहले मैच में टॉस जीतकर वेस्टइंडीज ने भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था। भारत ने पहली पारी में 297 और दूसरी पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 343 रन बनाए थे। वहीं वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 222 और दूसरी पारी में 100 रन बनाए।

इस जीत के साथ ही भारत, सीरीज़ में 1-0 से आगे हो गया है। सीरीज़ का दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच 30 अगस्त से जमैका के सबीना पार्क में खेला जाएगा।