देश के किसान क्यों बदहाल हैं, एसबीआई की इस रिपोर्ट से जानें

by Israr Ahmed Sheikh Sep 27, 2019 • 06:56 PM Views 1702

ग्रामीण इलाकों में लोगों की ख़रीदारी क्षमता लगातार नीचे गिर रही है. इसकी सीधी वजह है किसानों की आमदनी का कम होना खेती के लिए किसान की लागत लगातार बढ़ रही है, मगर फ़सल के दाम उसके अनुपात में नहीं बढ़ रहे. हाल ही में state bank of india की रिसर्च डेस्क की रिपोर्ट बताती है कि सरकार किसानों की कुल फ़सल का लगभग एक तिहाई हिस्सा ही ख़रीदती है.

EFFECTIVE FOODGRAIN PROCUREMENT HOLDS THE KEY: FOOD PRICES COULD SOFTEN के नाम से आई इस रिपोर्ट में पिछले तीन वित्त वर्षों के फ़सलों के उत्पादन और सरकारी ख़रीद के आंकड़े दिए गए हैं.