बाबरी मस्जिद-राम जन्मभूमि मामले में दोनों पक्षों की सुनवाई के लिए 18 अक्टूबर की डेडलाइन तय

by Ankush Choubey Sep 26, 2019 • 05:07 PM Views 1709

राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद ज़मीन विवाद में चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने सभी पक्षों को अपनी दलीलें पूरी करने के लिए 18 अक्टूबर तक का वक़्त दिया है. उन्होंने साफ किया है कि 18 अक्टूबर के बाद इस विवाद पर सुनवाई नहीं होगी.

फिलहाल सुप्रीम कोर्ट में दोनों पक्षों की दलीलें चार अक्टूबर चलेंगी. 5 से 13 अक्टूबर तक दशहरे की छुट्टी के चलते सुप्रीम कोर्ट बंद रहेगा. फिर 14 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक सुनवाई चलेगी. इस तरह देखा जाए तो अब दोनों पक्षों के पास सुनवाई के लिए सिर्फ 10 दिन का वक़्त बचा है.