स्पाइडर मैन, मार्वेल सिनेमैटिक युनिवर्स से बाहर

by Lalita Kashyap Aug 22, 2019 • 10:58 AM Views 906

अब स्पाइडर मैन की आने वाली किसी भी फिल्म को मार्वेल स्टूडियो प्रोड्यूस नहीं करेगा। इसे लेकर सोशल मीडिया पर मज़ाक़ भी शुरू हो गया है।

पहले ‘मार्वेल स्टूडियोज़’ और ‘सोनी’ मिलकर स्पाइडर मैन की फिल्में बनाते थे लेकिन इन दोनों कंपनियों के विवाद के चलते ये फैसला लिया गया है। बताया जा रहा है कि, ये विवाद फाइनेंशियल एग्रीमेंट के कारण हुआ है।

‘सोनी’ ने ट्वीट कर कहा कि वो ‘मार्वेल स्टूडियोज़’ की मूल कंपनी ‘डिज़नी’ के इस फैसले से निराश हैं लेकिन इस फैसले का आदर करते हैं।
ये फैसला स्पाइडर मैन की फिल्म ‘स्पाइडर मैन: फार फ्रॉम होम’ की रिलीज़ के दो महीने बाद आया है। इस फिल्म ने अब तक पूरे विश्व में 1.11 बिलियन डॉलर की कमाई कर चुकी है। इसी के साथ ‘स्पाइडर मैन: फार फ्रॉम होम’, ‘सोनी’ की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।

इस खबर के आते ही ट्विटर पर, फैंस के मिले जुले रियेक्शन आ रहे हैं।

TAGS Spiderman