दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण की स्थिति अभी भी गंभीर, AQI 400 के पार

by Deepak Pokharia Nov 05, 2019 • 10:17 AM Views 11664

पंजाब और हरियाणा में किसानों की तरफ से लगातार पराली जलाने से अभी भी दिल्ली-एनसीआर की हवा खराब है और स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है। हालांकि मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में पिछले दिनों की तुलना में AQI कम है।

दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में मंगलवार को Air Quality Index 400 के पार है। सुबह दिल्ली के लोधी रोड इलाके में पीएम 2.5 का स्तर 381  और पीएम 10 का स्तर 240  था।  दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में पीएम 2.5 का स्तर 410 और पीएम 10 का स्तर 338 था। बात दिल्ली एयरपोर्ट की करें तो यहां पीएम 2.5 का स्तर  357 और पीएम 10 का स्तर 237 था।  उधर नोएडा में पीएम 2.5 का स्तर  441 और पीएम 10 का स्तर  390 था। 

इससे पहले सोमवार को दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट ने सख़्त तेवर दिखाते हुए कहा कि किसानों को पराली जलाने का अधिकार नहीं है। साथ ही कोर्ट ने  यूपी, हरियाणा और पंजाब के मुख्य सचिव को तलब किया है।