दिल्ली में ऑड-ईवन का दूसरा दिन, पहले दिन कटे 271 गाड़ियों के चालान

by Deepak Pokharia Nov 05, 2019 • 01:29 PM Views 1389

प्रदूषण की गंभीर स्थिति से जूझ रही दिल्ली में शुरू हुई ऑड-ईवन योजना के दूसरे दिन मंगलवार को सड़कों पर ऑड नंबर की गाड़ियां चलेंगी। इससे पहले सोमवार से शुरू हुई ऑड-ईवन के पहले ही दिन नियम तोड़ने पर 271 गाड़ियों के 4,000-4,000 रुपए के चालान काटे गए ।

चालान काटे गए इन 271 गाड़ियों में से एक गाड़ी बीजपी के राज्यसभा सांसद विजय गोयल की भी थी, जो ऑड-ईवन के दौरान अपनी ऑड नंबर की गाड़ी लेकर दिल्ली की सड़क पर उतरे थे।दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि उनके कार्यकाल में तीसरी बार लागू की गई इस ऑड-ईवन योजना योजना का पहला दिन सफल’ रहा और सड़कों पर 15 लाख कारें कम नजर आईं।

इस बीच सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने ऑड-ईवन पर सवाल उठाते हुए ऑड ईवन से होने वाले फायदे पर 8 नवंबर तक दिल्ली सरकार से रिपोर्ट मांगी है। ऑड-ईवन 15 नवंबर तक सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक चलेगा और ये रविवार को लागू नहीं होगा।