बैंक कर्मचारी नहीं करेंगे हड़ताल, सरकार से मिला आश्वासन

by GoNews Desk Sep 24, 2019 • 11:49 AM Views 1186

दस सरकारी बैंकों के विलय समेत कई मांगों के विरोध में इस हफ्ते बैंकों की होने वाली दो दिन की हड़ताल टल गई है। सोमवार को वित्त सचिव राजीव कुमार के साथ बैठक के बाद बैंक यूनियन के कमर्चारियों ने हड़ताल को टालने का फ़ैसला किया।

बैंक यूनियनों का कहना है कि सरकार की तरफ से उनकी मांगों को गंभीरता से लेने और उस पर विचार करने के आश्वासन के बाद ही उन्होंने हड़ताल टालने का फैसला किया। हड़ताल टलने से अब जहां 26 और 27 सितंबर को बैंक रोजाना की तरह खुलेंगे, वहीं बैंक ग्राहकों ने भी राहत की सांस ली है।

पिछले महीने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बैंकों के विलय का ऐलान करते हुए कहा कि सरकारी क्षेत्र के 10 बैंकों का विलय करके 4 बड़े बैंक बनाए जाएंगे। सरकार के इस फैसले का बैंकिंग सेक्टर के अलग-अलग ट्रेड यूनियनों ने विरोध करते हुए कहा था कि इससे हजारों नौकरियां जाने के साथ ही नॉन परफाॅर्मिंग असेट भी बढ़ेगा।