मेस्सी ने रिकॉर्ड छठी बार FIFA फुटबॉलर ऑफ द ईयर का खिताब जीता

by GoNews Desk Sep 24, 2019 • 01:11 PM Views 859

इटली के मिलान में सोमवार को अर्जेंटीना और बार्सिलोना क्लब के स्टार फुटबॉलर Lionel Messi को रिकॉर्ड छठी बार फीफा फुटबॉलर ऑफ द ईयर का खिताब मिला। Messi ने Juventus और Portugal के Cristiano Ronaldo  और लिवरपूल के Virgil van Dijk  को पछाड़कर ये अवॉर्ड अपने नाम किया।

इस दौड़ में मेसी और रोनाल्डो का नाम सबसे आगे चल रहा था, लेकिन आखीर में मेसी ने बाजी मारकर खिताब अपने नाम कर लिया। Messi  इससे पहले 2009, 2010, 2011, 2012 और 2015 में भी फुटबॉलर ऑफ द ईयर  का अवॉर्ड जीत चुके हैं।

Portugal के Cristiano Ronaldo भी पांच बार ये अवॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं। वहीं अमेरिका की Megan Rapinoe को पहली बार फीफा वूमेन फुटबॉलर ऑफ द ईयर का खिताब मिला। Rapinoe को ये अवॉर्ड अमेरिका को वर्ल्ड कप जिताने के लिए मिला है।

इसके अलावा सर्वश्रेष्ठ कोच का खिताब लीवरपूल के क्लब मैनेजर Jurgen Klopp  ने जीता। पिछले साल  Jurgen Klopp  ने लीवरपूल  को अपनी कोचिंग से ही चैम्पियंस लीग का खिताब जितवाया था। बेस्ट गोलकीपर का अवॉर्ड भी लीवरपूल टीम के Alisson को मिला।