दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ा, 26-30 अक्टूबर तक हाई अलर्ट जारी

by GoNews Desk Oct 26, 2019 • 07:40 AM Views 1353

दिवाली आते ही दिल्ली में प्रदूषण poor category में होने की वज़ह से पूरे दिल्ली- NCR में 26 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक हाई अलर्ट जारी किया गया है। Central pollution control board ने अलर्ट जारी किया है। अलर्ट के साथ साथ CPCB ने दिवाली के दौरान प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए कई अहम फैसले लिये है।

हाट मिक्सिंग प्लांट, stone crusher, निर्माण कार्य 26 से 30 अक्टूबर तक शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक बंद रहेंगे. ये पाबंदी दिल्ली, नोएडा, गुड़गांव फरीदाबाद, गाजियाबाद, सोनीपत, बहादुरगढ़ तक लागू होंगे. PNG से दिल्ली में चलने वाले उद्योग भी 26 से 30 अक्टूबर तक बंद रहेंगे. इसके साथ ही पंजाब और हरियाणा राज्य सरकारों को इस दौरान पराली जलाने पर नज़र बनाए रखने के निर्देश दिये गए है।