TRAI ने नया नियम लागू किया, कहा- मोबाइल नंबर से लिंक करें DTH

by Lalita Kashyap Oct 26, 2019 • 07:20 AM Views 2450

DTH सब्सक्राइबर्स के लिए इसी साल नया टैरिफ लागू करने के बाद अब टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया यानी TRAI ने एक और कदम उठाया है।  TRAI ने कहा है कि अब हर DTH सब्सक्राइबर को अपने सेटअप बॉक्स की KYC कराना ज़रूरी है यानी हर सब्सक्राइबर को अपने सेटअप बॉक्स को मोबाइल नंबर से लिंक करना होगा और इसके लिए दो साल की मोहलत दी गई है। अगर किसी भी वजह से यूज़र्स का मोबाइल नंबर लिंक नहीं हो पाता है तो उन्हें अपना पहचान पात्र DTH ऑपरेटर को दिखाना होगा।   

DTH के नए कस्टमर के वहां सेटअप बॉक्स लगाने से पहले उनका Address verify किया जायेगा और सिर्फ उसी address पर सेटअप बॉक्स लगेगा जो कस्टमर के एप्लीकेशन फॉर्म में लिखा होगा। हर DTH ऑपरेटर को अपने कस्टमर के मोबाइल पर वन टाइम पासवर्ड भेजकर उनकी पहचान भी स्पष्ट करनी होगी।