कर्नाटक: 91 साल की उम्र में भी कर लेते हैं खेती, इतने हैं फिट

by Rumana Alvi Oct 26, 2019 • 09:52 AM Views 2004

91 साल के किसान बी पाटिल इस उम्र में भी अपने खेतों में हर दिन घंटों पसीना निकालते हैं. उनकी फिटनेस का राज़ है हर दिन खेतों में काम करना. वो ट्रैक्टर के ज़माने में भी बैलों से ही खेती करते हैं. सुबह 10 बजे अपने खेत में पहुंच जाते हैं और कम से कम शाम 6 बजे तक काम करते रहते हैं.

अपनी 30 एकड़ जमीन पर बी पाटिल जवानी के दिनों से ही खेती में लगे हैं. ये अपने खेत पर चना, मटर, धान, गेंहू, सोयाबीन जैसी फ़सलें उगाते हैं. बढ़ती उम्र को देखते हुए उनके बेटों ने उन्हें खेतों में काम करने से मना भी किया लेकिन वो पीछे नहीं हटे. हर दिन उनका खेतों में काम करना जारी है.

बी पाटिल की ये ज़िंदगी सीख देती है कि आप किसी भी काम या पेशे से जुड़े हों लेकिन बढ़ती उम्र के साथ उसके साथ जुड़े रहना चाहिए. फिटनेस का इससे कारगर फंडा दूसरा नहीं होता.