दशहरा के बाद फिर से बदल गई दिल्ली की आबो-हवा, प्रदूषण का स्तर बढ़ा

by GoNews Desk Oct 12, 2019 • 09:30 AM Views 1132

केंद्र और दिल्ली सरकार की तमाम कोशिशों के बाद दिल्लीवालों को साफ़ हवा मिलने लगी थी. पिछले तीन महीने से एयर क्वॉलिटी इंडेक्स में दिल्ली की हवा सैटिसफैक्ट्री और मॉडरेट कैटगरी के बीच बनी हुई थी लेकिन अब ये दोबारा बिगड़ गई है.

8 अक्टूबर को विजयदश्मी के मौक़े पर दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में रावण के पुतले जलाए गए और आतिशबाज़ी हुई जिसके बाद एयर क्वॉलिटी इंडेक्स में तकरीबन 100 प्वाइंट की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक 5 अक्टूबर को AQI 98 प्वाइंट पर था लेकिन 6 अक्टूबर को AQI बढ़कर 127 हो गया. इसके बाद 7 अक्टूबर को AQI 130, 8 अक्टूबर को AQI 112, 9 अक्टूबर को AQI 173 और 10 अक्टूबर को AQI 211 प्वाइंट रिकॉर्ड किया गया.

ये आंकड़े केंद्र और राज्य सरकार के लिए बड़ा धक्का हैं जो राजधानी दिल्ली की हवा बेहतर बनाने की कोशिश में लगे हुए हैं.