प्याज़ की बढ़ी कीमतों की वजह केंद्र सरकार का घोटाला - संजय सिंह

by Shahnawaz Malik Dec 04, 2019 • 08:21 AM Views 1952

आसमान पर पहुंच चुकी प्याज़ की क़ीमत का मुद्दा अब संसद में गूंज रहा है. आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह और सुशील गुप्ता ने संसद परिसर में प्याज़ की माला पहनकर विरोध प्रदर्शन किया. संजय सिंह ने कहा कि 32 हज़ार टन प्याज़ सड़ गई लेकिन सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की. उन्होंने कहा कि यह सरासर घोटाला है.

प्याज़ की बढ़ी क़ीमतों आम आदमी को कई महीने से रुला रही हैं. जब कांग्रेस पार्टी ने इस मुद्दे को संसद में उठाने की कोशिश की तो हंगामा शुरू हो गया. लोकसभा में कांग्रेस पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि बीजेपी इस मुद्दे पर सवालों से बचना चाहती थी, इसलिए सदन में हंगामा किया गया.

अधीर रंजन चौधरी ने प्याज़ की बढ़ी क़ीमतों में बिचौलियों का हाथ बताया. प्याज़ की क़ीमतों में उछाल अगस्त महीने से ही दिखने लगा था और चार महीने बाद यह 100 रुपए से लेकर 150 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बिक रही है. बढ़ी क़ीमतों से यह साफ़ है कि केंद्र सरकार इसपर लगाम कसने में फेल साबित हुई है.