भारत-पाकिस्तान के तनाव के बीच सीमाई इलाक़ों में पिसती ज़िंदगियां

by GoNews Desk Sep 21, 2019 • 03:40 PM Views 1253

भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव की आंच जम्मू-कश्मीर के सीमाई इलाक़ों में साफ़ महसूस की जा रही है. दोनों तरफ से हो रही गोलीबारी में आम आदमी दहशत में ज़िंदगी काट रहा है. पिछले चार दिन से कठुआ के हीरानगर और राजौरी के नौशेरा सेक्टर में जमकर गोलीबारी हुई है. गांववालों का आरोप है कि पाकिस्तानी गोलीबारी में गांवों को निशाना बनाया गया. इसकी वजह न सिर्फ घरों को नुकसान पहुंचा बल्कि मवेशी भी मरे हैं.

गृह मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पाकिस्तान ने इस साल पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर से लगने वाली एलओसी पर 2000 से अधिक बार सीज़फ़ायर तोड़ा. इस गोलीबारी में 21 नागरिकों की जान गई. हालांकि इसी तरह का दावा पाकिस्तान का भी है. उसके मुताबिक इस साल भारतीय सुरक्षाबलों की गोलीबारी में 45 लोगों की मौत हुई जिनमें ज़्यादातर स्थानीय लोग हैं.