बैंक घोटाले में आज ईडी के सामने पेश होंगे शरद पवार, दफ्तर के बाहर धारा 144 लागू

by GoNews Desk Sep 27, 2019 • 02:01 PM Views 876

महाराष्ट्र कोऑपरेटिव बैंक घोटाले में नाम आने के बाद शुक्रवार को एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ईडी के सामने पेश होंगे। गुरुवार को शरद पवार ने एक के बाद एक तीन ट्वीट किए और कहा कि वो शुक्रवार को दोपहर दो बजे मुंबई के Ballard Estate स्थित ईडी दफ्तर जाएंगे।

साथ ही उन्होंने एनसीपी कार्यकर्ताओं और समर्थकों से ईडी दफ्तर के सामने इकट्ठा न होने की अपील की। हालांकि शरद पवार को ईडी ने पूछताछ के लिए नहीं बुलाया है, बल्कि वो खुद ही ईडी दफ्तर जा रहे हैं। उधर मुंबई पुलिस ने विरोध प्रदर्शन की आशंका के मद्देनजर ईडी दफ्तर के आसपास धारा 144 लगा दी गई है।

इससे पहले मंगलवार को ईडी ने महाराष्ट्र कोऑपरेटिव बैंक घोटाले में  बड़ी कार्रवाई करते हुए एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार और उनके भतीजे अजीत पवार समेत 70 लोगों को आरोपी बनाते हुए मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया।

बैंक घोटाले में शरद पवार का नाम सामने आने पर एनसीपी ने इसका विरोध करते हुए जहां बुधवार को शरद पवार के गढ़ बारामती में बंद रखा तो वहीं युवा एनसीपी के कार्यकर्ताओं ने ईडी दफ्तर के बाहर हंगामा किया।