जम्मू-कश्मीर: स्कूल तो खुले लेकिन बच्चे नहीं आए

by GoNews Desk Aug 20, 2019 • 06:44 PM Views 791

जम्मू-कश्मीर प्रशासन के आदेश के बाद जम्मू डिविज़न के ज़्यादातर ज़िलों में स्कूल के साथ-साथ कॉलेज भी खुल गए हैं, और बड़ी संख्या में बच्चे घरों से बाहर निकल आए हैं।

वहीं जम्मू-कश्मीर प्रशासन की तमाम तैयारियों के बावजूद घाटी के स्कूलों में रौनक नहीं लौट सकी। श्रीनगर और आसपास के इलाक़ों में तक़रीबन 190 प्राइमरी स्कूल खोले गए लेकिन हर जगह सन्नाटा पसरा रहा। सरकारी स्कूलों से इतर श्रीनगर के कुछ प्राइवेट स्कूल भी खोले गए लेकिन वहां भी बच्चे नहीं आए।

जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने उन इलाक़ों में पांचवीं क्लास तक स्कूल खोलने का फैसला किया था जहां हालात सामान्य माने जा रहे थे। काफी हद तक पाबंदियां हटा ली गई थीं, लेकिन ऐसे इलाक़ों में भी स्कूलों में बच्चों के नहीं पहुंचने से जम्मू-कश्मीर प्रशासन की तैयारियों और दावों को तगड़ा झटका लगा है।

स्कूल खुलने से एक दिन पहले यानी रविवार को श्रीनगर के संवेदनशील इलाक़ों में पत्थरबाज़ी भी हुई जिसके बाद दोबारा हालात तनावपूर्ण हो गए।