हर हफ्ते हज़ारों लोग हो रहे हैं बेरोजगार, इस हफ्ते के आंकड़े काफी चिंताजनक

by Israr Ahmed Sheikh Sep 10, 2019 • 09:56 PM Views 1714

सरकार अपने दूसरे कार्यकाल के सौ दिन पूरे होने पर अपनी उपलब्धियां गिना रही है, मगर देश में बेरोज़गारी की समस्या दूर करने के लिए सरकार के पास कोई प्लान नज़र नहीं आ रहा। अर्थव्यवस्था की रफ्तार में सुस्ती का असर ये है कि लोगों की नौकरियां जा रही हैं और नई नौकरियां पैदा नहीं हो रही हैं, जबकि बेरोज़गारों की कतार लम्बी होती जा रही है।

श्रम और रोजगार मंत्रालय यानी एनसीएसपी के आंकड़े ख़ुद इस बात की गवाही देते हैं। इस पोर्टल पर हर रोज़ पढ़े-लिखे बेरोज़गारों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है। गो न्यूज़ की ही एक रिपोर्ट के मुताबिक 2 सितम्बर तक एम्पलाइमेंट एक्सजेंज में जिन नौजवानों ने अपना नाम दर्ज करा रखा है उनकी संख्या एक करोड़ 451,847 है।

इस हफ्ते यानी 3 सितम्बर से 10 सितम्बर के बीच बेरोज़गारों की संख्या में 46,373 की बढ़ोत्तरी हो गई। 10 अगस्त को देश में पढ़े-लिखे बेरोज़गारों की संख्या 104,98,220 हो गई।ये ख़ुद सरकार के ही आंकड़ें हैं।

इसी तरह इस पोर्टल पर 2 सितम्बर को नौकरियों की संख्या 399,408 थी जो 10 सितम्बर को घटकर 386,499 रह गई यानी उपलब्ध नौकरियों में 12,909 की कमी आई। हर 100 बेरोज़गारों के लिए नौकरियों की उपलब्धता लगभग तीन के आसपास है। जिन कम्पनियों ने इस पोर्टल पर ये वैकेंसी निकाली हैं, उनकी संख्या 7,663 है।

सरकार भले ही रोज़गार को लेकर कितने ही दावे क्यों ना करे मगर उसके ख़ुद के ही आंकड़े जो तस्वीर पेश करते हैं वो काफ़ी चिंताजनक है।