पंजाब-जम्मू बॉर्डर से तीन संदिग्ध गिरफ़्तार, जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े होने की आशंका

by GoNews Desk Sep 12, 2019 • 04:33 PM Views 1322

कश्मीर घाटी में जारी पाबंदियों के बीच आतंकी गतिविधियां दोबारा शुरू हो गई हैं. बुधवार को लश्कर आतंकी आसिफ के एनकाउंटर के बाद अब पंजाब-जम्मू बॉर्डर से तीन संदिग्धों को गिरफ़्तार किया गया है जिनके पास से छह एके-47 राइफलें भी बरामद हुई हैं.

कठुआ के एसएसपी श्रीधर पाटिल ने कहा कि गिरफ़्तार तीनों संदिग्ध पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मुहम्मद से जुड़े हुए हैं और उनसे पूछताछ की जा रही है. इससे ठीक पहले बारामुला में सुरक्षाबलों ने आठ स्थानीय लोगों को गिरफ़्तार किया था और इनपर लश्कर से संबंध रखने और उनके इशारे पर काम करने का आरोप लगा था.

जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना का दावा है कि अनुच्छेद 370 ख़त्म किए जाने के बाद से ही पाकिस्तान में सक्रिय आतंकी संगठन घाटी में घुसपैठ की कोशिश कर रहे हैं. पिछले महीने सेना ने गुलमर्ग सेक्टर में दो पाकिस्तानी नागरिकों को गिरफ़्तार किया था और जिन पर लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा होने का शक था.