केंद्रीय श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने कहा उत्तर भारतियों में योग्यता की कमी, क्या है सच?

by GoNews Desk Sep 16, 2019 • 10:48 PM Views 1078

केंद्रीय श्रम मंत्री संतोष गंगवार के बेरोज़गारी पर दिए बयान ने एक बार फिर देश में रोज़गार के हालात पर बहस छेड़ दी है. गंगवार ने कहा है कि देश में नौकरियों की कमी नहीं है बल्कि उत्तर भारतीयों में योग्यता की कमी है। क्या वाक़ई ऐसा है? गो न्यूज़ ने संतोष गंगवार के मंत्रालय के अंदर आने वाले नैश्नल कैरियर सर्विस पोर्टल पर जाकर उन्हीं के मंत्रालय के आंकड़ों की पड़ताल की। 

संतोष गंगवार को अपने ही विभाग के आंकड़ों की जानकारी नहीं है। श्रम मंत्रालय के तहत आने वाले नैश्नल कैरियर सर्विस पोर्टल यानी एनसीएसपी पर 31 अगस्त को अपडेट हुए राज्यवार आंकड़ों के  मुताबिक पूरे देश में उन पढ़े-लिखे नौजवानों की संख्या 1,450,485 है। जिन्होंने एम्पलॉयमेंट एक्सचेंज में अपना नाम दर्ज करा रखा है।