खाने पर कम और दवाइयों पर ज़्यादा ख़र्च करे हैं भारतीय: सांख्यिकी मंत्रालय

by Pankaj Pachauri Oct 16, 2019 • 06:56 PM Views 1815

भारतीयों के उपभोक्ता खर्चों में भारी बदलाव आ रहे हैं।  2012  तक वो अपने कुल खर्चों का 30 फीसदी से ज़्यादा,  खाने पीने पर खर्च करते थे।  जिसमें साढ़े तीन फीसदी की गिरावट आयी है। साथ ही हाउसिंग , शराब , संचार और मौज मस्ती पर होने वाले खर्चों में भी , वो कमी कर रहे हैं।  लेकिन दूसरी ओर,  उनके कुल खर्चों का ज़्यादा हिस्सा , ट्रांसपोर्ट, कपड़े  और दवाइयों पर खर्च हो रहा है।

साथ ही शिक्षा पर भी उनके खर्चों में बढ़ोतरी हुई है जो लगभग आधा फीसदी ज़्यादा हो गए हैं।  इन आंकड़ों से साफ़ है की भारतीय लोग सिर्फ उन्ही मदों पर खर्च कर रहे हैं जो ज़रूरी हैं जैसे शिक्षा , ट्रांसपोर्ट , और कपड़े।  यह आंकड़े , साँख्यिकी  और योजना मंत्रालय ने जारी किये हैं।