रफाल मामले को लेकर दायर पुनर्विचार याचिका पर सुप्रीम कोर्ट जल्द सुना सकता है फैसला

by GoNews Desk Nov 12, 2019 • 08:25 AM Views 1405

सुप्रीम कोर्ट कई अहम् मामलों पर फैसला सुनाने वाला है, जिसमें रफाल डील हुई गड़बड़ियां भी शामिल है। रफाल डील को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिकाओं पर सीजेआई रंजन गोगोई की अध्यक्षता में सुनवाई हुई है। माना जा रहा है कि 15 नवंबर तक कोर्ट रफाल मामले पर अपना फैसला सुना सकती है।

साथ ही, बिते लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए ‘चौकिदार चोर है’ कहा था। जिसको लेकर बीजेपी नेता मीनाक्षी लेखी ने कोर्ट में याचिका दायर की थी। उन्होंने राहुल गांधी पर आरोप लगाया था कि राहुल गांधी ने कोर्ट की अवमानना की है। बता दें कि सीजेआई रंजन गोगोई का कार्यकाल 17 नवंबर को खत्म हो रहा है।