अर्थव्यवस्था के लिए एक और ख़तरनाक संकेत, आठ कोर सेक्टर की ग्रोथ अगस्त में आधी हुई

by Shahnawaz Malik 4 years ago Views 1738

Economic Slowdown
सुस्त रफ़्तार में चल रही अर्थव्यवस्था को फिर एक झटका लगा है. अर्थव्यवस्था के आठ कोर सेक्टर की विकास दर में अगस्त में 0.5 फ़ीसदी की गिरावट दर्ज की गई है जो अप्रैल 2015 के बाद से अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई है. इनमें से पांच कोर सेक्टर बिजली, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, कोयला और सीमेंट के उत्पादन में निगेटिव ग्रोथ हुई है यानी विकास दर शून्य से कम रही है.

नए आंकड़ों के मुताबिक कोयले के उत्पादन में -8.6 फ़ीसदी, कच्चे तेल के उत्पादन में -5.4 फ़ीसदी, प्राकृतिक गैस के उत्पादन में -3.9 फ़ीसदी सीमेंट के उत्पादन में -4.9 फ़ीसदी और बिजली के उत्पादन में -2.9 फ़ीसदी की निगेटिव ग्रोथ दर्ज की गई है. वहीं रिफ़ाइनरी उत्पादों में 2.6 फ़ीसदी, उर्वरकों के उत्पादन में 2.9 फ़ीसदी और स्टील के उत्पादन में 5 फ़ीसदी की वृद्धि हुई है.


पिछले साल अगस्त में आठ कोर सेक्टर की विकास दर 4.7 फ़ीसदी थी जो इस साल जुलाई में आठ कोर सेक्टर की विकास दर 2.1 फ़ीसदी रह गई थी. अगस्त महीने में कोर सेक्टर की ग्रोथ घटकर .5 फ़ीसदी रह जाना बताता है कि अर्थव्यवस्था में अभी सुधार होता नहीं दिख रहा है.

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed