मारूति सुज़ुकी पर कोरोना की मार, पहली तिमाही में 249 करोड़ का घाटा

by Abhishek Kaushik 3 years ago Views 2685

Corona crashes Maruti Suzuki, loss of 249 crores i
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी को साल की पहली तिमाही में 249 करोड़ से ज्यादा का घाटा हुआ है जबकि पिछले साल की पहली तिमाही में कंपनी ने 1,435 करोड़ का मुनाफ़ा कमाया था. कंपनी ने अपने बयान में कहा कि कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी के चलते यह कंपनी के इतिहास में एक अभूतपूर्व तिमाही रही है जिसमें एक बड़ा हिस्सा शून्य उत्पादन और सरकार द्वारा लगाए गए लॉकडाउन के चलते शून्य बिक्री में गया.

हालांकि कंपनी ने यह भी कहा कि उसकी प्राथमिकता सभी कर्मचारियों, सहयोगियों और ग्राहकों का स्वास्थ्य और उनकी सुरक्षा है। कंपनी ने सावधानीपूर्वक डिज़ाइन किए गए सुरक्षा प्रोटोकॉल के साथ उत्पादन किया है. ये पूरी तिमाही नियमित कामकाज के लगभग दो हफ़्तों के बराबर थी जिसके हिसाब से देखा जाए तो कंपनी ने बेहतर परफॉर्म किया है.


हरियाणा के मानेसर प्लांट में कोरोना मरीज़ के मिलने के बाद प्लांट बंद कर दिया गया था जो वापस 12 मई को शुरू हुआ. हालांकि उत्पादन शुरू करने के बाद कंपनी ने मई में सिर्फ 13,865 यूनिट्स को मार्केट में भेजा जबकि जून में 51,274 यूनिट्स बाज़ार में भेजी गईं.

कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू जून 2019 में 19,720 करोड़ था लेकिन इस साल जून में यह 79 फीसदी घटकर 4,106.5 करोड़ रह गया है. इसी तरह कुल बिक्री 80 फीसदी घटकर 73 हज़ार 677.5 करोड़ रही जोकि एक साल पहले जून में 2 लाख 18 हज़ार 735 करोड़ थी. आंकड़े बताते हैं कि कंपनी ने इस तिमाही में कुल 76,599 गाड़ियां बेची हैं जिनमें से डोमेस्टिक सेल्स 67,027 यूनिट्स रही जबकि 9,572 यूनिट्स को एक्सपोर्ट किया गया है.

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed