कैसा रहा इस हफ्ते शेयर बाज़ार?

by Arika Bragta 4 years ago Views 804

How was the stock market this week?
सितम्बर महीने के दूसरे कारोबारी हफ्ते में शेयर बाज़ार में उतार-चढ़ाव देखने को मिले। सोमवार को सेंसेक्स में 198 अंकों की बढ़त देखने को मिली। मंगलवार को मुहर्रम की वजह से बाज़ार बंद रहे जबकि बुधवार को सेंसेक्स करीब 69 अंक टूट गया। गुरुवार को फिर सेंसेक्स 130 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ जबकि शुक्रवार को सेंसेक्स में 281 अंकों की बढ़त दर्ज हुई।

इसी तरह निफ़्टी में सोमवार को 63 अंकों की बढ़त दर्ज हुई। बुधवार को निफ्टी 14 अंक ऊपर बंद हुआ। गुरुवार को इसमें 37 अंकों की गिरावट आई और शुक्रवार को निफ्टी 93 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ। इस हफ्ते विदेशी पोर्टफ़ोलियो निवेशकों ने इक्विटी बाज़ार में लगभग 2,233 करोड़ रुपये का निवेश किया।


वीडियो देखिये

डॉलर के मुक़ाबले रुपया इस हफ़्ते थोड़ा मज़बूत हुआ है। पिछले हफ्ते के आख़िरी कारोबारी दिन रुपया 71.68 पैसे पर था जो इस हफ्ते के आख़िरी कारोबारी दिन 71.03 पैसे पर पहुंच गया यानी रुपये में 65 पैसे की मज़बूती इस हफ्ते देखने को मिली।

आसमान छू रहे सोने के भाव इस हफ्ते गिर गए। दिल्ली के सर्राफ़ा बाज़ार में सोमवार को सोने की कीमत 38,600 रुपये प्रति 10 ग्राम थी जो शनिवार को घटकर 37,800 रुपये रह गई।

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed