एक हज़ार से ज़्यादा अंक तक टूटने के बाद सेंसेक्स संभला

by Ankush Choubey 3 years ago Views 4125

Sensex recovers after breaking more than a thousan
हफ्ते के आख़िरी कारोबारी दिन शेयर बाज़ार बड़ी गिरावट के साथ शुरू हुआ. बाज़ार खुलते ही सेंसेक्स 1102 अंक तक लुढ़ककर 32,436 पर खुला. इसी तरह निफ्टी में 357.05 अंक की गिरावट दर्ज हुई. हालांकि बाद में बाज़ार थोड़ा संभल गया.

बीएसई पर इंडसइंड बैंक के शेयर में सबसे ज्यादा 6.17 प्रतिशत, ओएनजीसी में 4.49 प्रतिशत, कोटक बैंक में 4.18 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस में 4 प्रतिशत और एक्सिस बैंक में 3.45 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. एनएसई की बात करें तो यहां पर इन्फ्राटेल के शेयर में 8.92 प्रतिशत, जी लिमिटेड में 6.74 प्रतिशत, एसबीआई में 5.59 प्रतिशत, सन फार्मा में 4.84 फीसदी और टाटा मोटर्स के शयर में 4.76 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई.


कहा जा रहा है कि बाज़ार के लुढ़कने की वजह अमेरिकी शेयर बाजार है जहां गुरुवार को भारी गिरावट आई. इसी के चलते शुक्रवार को एशियाई बाज़ारों में बिकवाली तेज़ हो गई. गुरुवार को अमेरिकी शेयर बाजार में तीन महीने की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई थी. अमेरिका का डाउ जोंस 6.90 फीसदी की गिरावट के साथ 1,861.82 अंक लुढ़ककर 25,128.20 पर बंद हुआ था. इसी तरह चीन का शंघाई कम्पोसिट 0.33 फीसदी गिरावट के साथ 9.59 अंक नीचे 2,911.31 पर बंद हुआ. इटली, जर्मनी और फ्रांस के बाज़ार में भी गिरावट दर्ज की गई.

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed