21वीं सेंचुरी की बेस्ट फिल्मों में बॉलिवुड की एकमात्र फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' शामिल

by M. Nuruddin 4 years ago Views 4457

Best films of 21st century include Bollywood's onl
The Guardian द्वारा जारी 21वीं सेंचुरी की 100 बेस्ट फिल्मों की लिस्ट में बॉलिवुड की केवल एक फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' को जगह मिली है। अनुराग कश्यप निर्देशित ये फिल्म इस लिस्ट में 59वें नंबर पर है।

100 बेस्ट फिल्मों की इस लिस्ट को पीटर ब्रैडशॉ, कैथ क्लार्क, एंड्रयू पुलवर और कौथरीन शोर्ड जैसे क्रिटिक्स ने प्रजेंट किया है। लिस्ट में शामिल टाप पांच फिल्मों की बात करें तो पॉल थॉमस एंड्र्यूसन् द्वारा साल 2007 में निर्देशित फिल्म ‘There Will Be Blood’, टीव मैक्वीन द्वारा निर्देशित फिल्म 12 Years A Slave(2013), रिचर्ड लिंकलेटर्स की 'Boyhood (2014), जोनाथन ग्लेज़र की Under The Skin (2013) और चीनी निर्देशक Wong Kar-w की फिल्म The Mood For Love (2000)  जैसी फिल्में शामिल हैं।


बता दें की बॉलिवुड फिल्म गैंग ऑफ वासेपुर एक ऐक्शन ड्रामा फिल्म है जो साल 2012 में रिलीज हुई थी। अनुरग कश्यप की ये फिल्म काफी चर्चित हुई। इस फिल्म को दो पार्ट में रिलीज की गई थी। फिल्म के पहले पार्ट में सरदार खान (मनोज वाजपेयी) की कहानी है जबकि फिल्म का दूसरा पार्ट फैजल खान (नवाजुद्दीन सिद्दीकी) पर आधारित है।

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed