'Call Of Duty' एक मोबाइल गेम जो हफ्तेभर में हो चुका है 100 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड

by Lalita Kashyap 4 years ago Views 1558

'Call of Duty' is a mobile game that has over 100
'कॉल ऑफ़ ड्यूटी' गेम ने मोबाइल पर आते ही PUBG और fortnite के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए है। लांच के पहले हफ्ते में ही इसे 100 मिलियन से ज़्यादा बार डाउनलोड किया गया जो PUBG और fornite के डाउनलोड नंबर से पांच गुना ज़्यादा है। साल 2018 में लांच किये गए गेम PUBG मोबाइल को पहले हफ्ते में सिर्फ 28 मिलियन डाउनलोड्स मिले।कॉल ऑफ़ ड्यूटी के आस पास अगर कोई गेम है तो वो है mario kart tour, जिसे लांच के पहले हफ्ते में 90 मिलियन डॉउनलोड्स मिले।     

ये आंकड़ा इंडस्ट्री साइट 'सेंसर टावर' में सामने आया है। अमेरिका के बाद इस गेम को सबसे ज़्यादा डाउनलोड भारत में किया गया।अकेले भारत में इसे 13.4% डाउनलोड्स मिले।   


कॉल ऑफ़ ड्यूटी मोबाइल गेम को चीन की कंपनी tencent holdings limited ने बनाया है।ये काफी पुरानी और पसंदीदा गेम है जिसे सबसे पहले 2003 में PC पर लांच किया गया था।

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed