दिल्ली में लॉकडाउन तोड़ने के चलते 10,249 हिरासत में, 1974 से ज्यादा वाहन जब्त

by Rahul Gautam 4 years ago Views 7873

5,146 people detained for breaking lockdown in Del
कोरोना से बचाव हेतु पीएम मोदी द्वारा घोषित लॉकडाउन को दिल्ली पुलिस सख्ती से लागु करवा रही है। दिल्ली पुलिस ने जहां 10 हज़ार 249 लोगों को धारा 65 DP तोड़ने यानि सरकारी आदेश ना मानने के लिए पिछले 2 दिनों में हिरासत में ले चुकी है, वहीं 1974 वाहन भी ज़ब्त किये गए हैं।  दिल्ली पुलिस बुधवार शाम तक लॉकडाउन ना मानने के करीब 482 मामले भी दर्ज़ कर चुकी है।  

लॉकडाउन के पहले दिन कई ज़रूरतमंद लोगों को आवाजाही में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सरकारी आदेश के तहत ऐसी कई ज़रूरी सेवाओं को चिन्हित किया गया है जिन्हें लॉकडाउन में छूट है। इन सेवाओं से जुड़े लोग अपने इलाके के डीसीपी ऑफिस जाकर कर्फ्यू पास बनवा सकते हैं। बुधवार शाम तक ऐसे 8460 पास जारी किये गए हैं।


देखिए कौन-कौन सी सेवाओं को है छूट

ज़ाहिर है संदेश साफ़ है कि लोग घरों में रहें ताकि कोरोना के ख़तरे से बचा जा सके। पीएम मोदी भी साफ़ कर चुके हैं कि लोग लॉकडाउन को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं और इसलिए राज्य सरकार लॉकडाउन को सख्ती से लागू करें।     

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed