1.4 लाख करोड़ का इवेंट देश की बुरी आर्थिक हालत को नहीं छिपा सकती: राहुल गांधी

by M. Nuruddin 4 years ago Views 2783

Howdy Modi
केंद्र सरकार द्वारा कॉर्पोरेट टैक्स में कटौती किये जाने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तंज कसा है। राहुल गांधी ने इस फैसले को अमेरिका में होने वाले हाउडी मोदी इवेंट से जोड़ते हुए ट्वीट किया है कि कोई भी ऐसा इवेंट या फैसला बुरी आर्थिक हालत को छिपा नहीं सकता।

राहुल ने कटाक्ष करते हुए अपने ट्वीट में लिखा है कि #हाउडीइंडियनइकॉनमी के बीच नीचे जाते शेयर बाज़ार के लिये पीएम मोदी ने जो किया वो शानदार है। 1.4 लाख करोड़ रुपये के साथ ह्यूस्टन इवेंट दुनिया का सबसे महंगा इवेंट है लेकिन कोई भी इवेंट उस आर्थिक संकट को छिपा नहीं सकता, जिसमें हाउडी मोदी ने भारत को डाल दिया है।


बता दें कि, शुक्रवार को जीएसटी काउंसिल की मीटिंग के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कॉर्पोरेट टैक्स घटाने का ऐलान किया था। पहले कंपनियों के लिये टैक्स की दो दरे थीं, जिसमें 400 करोड़ रुपये की सालाना टर्नओवर वाली कम्पनियों को 25 फीसदी टैक्स देना पड़ता था और उससे ज्यादा के टर्नओवर वाली कंपिनयों को 30 फीसदी टैक्स चुकाने पड़ते थे। अब इन दोनों को घटा कर 22 फीसदी कर दिया गया है।

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed