देशभर में कोरोना के 4,421 मामले, देखें राज्यवार आंकड़े

by Ankush Choubey 4 years ago Views 36863

4,421 cases of corona across the country, see stat
कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज़ों की संख्या बढ़ती जा रही है। स्वास्थ मंत्रालय के ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक़ पिछले 24 घंटों में देशभर में 354 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद अब भारत में कुल 4,421 मामले सामने आए जिनमें एक्टिव मरीज़ों की कुल संख्या 3,981 है. वहीं अब तक 325 लोग ठीक भी हुए हैं। देश में अब मरने वालों का आंकड़ा 114 पहुंच गया है।

देखें राज्यवार आंकड़ें-

  • महाराष्ट्र में 45 लोगों की मौत और 56 लगो ठीक हुए, यहां कुल 748 मामले सामने आए।
  • गुजरात में 12 लोगों की मौत हुई है, यहाँ कुल 144 मामले दर्ज हुए हैं और 5 डिस्चार्ज हुए हैं।
  • मध्यप्रदेश में 9 मौतें हुई जबकि मरीज़ों की कुल संख्या यहाँ 165 है लेकिन अभी तक किसी को डिस्चार्ज नहीं किया गया है।
  • दिल्ली में अब तक 7 लोग कोरोना की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं यहाँ कुल मरीज़ों की संख्या 523 है और 19 मरीज़ ठीक हुए हैं।
  • तेलंगाना में 321 मामले सामने आए हैं जबकि 7 की मौत हुई है और 34 मरीज़ डिस्चार्ज भी हुए हैं।
  • पंजाब में 6 लोगों की मौत हुई है, यहाँ कुल 76 मामले दर्ज हुए हैं और 4 लोग ठीक भी हुए है।
  • तमिलनाडु 621 मामले सामने आए हैं, जबकि 5 की मौत हुई है और 8 मरीज़ डिस्चार्ज भी हुए हैं।
  • कर्नाटक में 4 लोगों की मौत हुई है, यहाँ कुल 151 मामले दर्ज हुए हैं और 12 लोग ठीक भी हुए है।

उत्तर प्रदेश, राजस्थान, आँध्रप्रदेश और पश्चिम बंगाल में तीन-तीन मौतें हुई है। उत्तर प्रदेश में कुल 305, राजस्थान में 288, आंध्र प्रदेश में 266 तो पश्चिम बंगाल में 91 मामले सामने आए हैं।

इसके आलावा केरल और जम्मू और कश्मीर में अब दो-दो मौतें हुई है। जबकि हरियाणा,  बिहार, तमिलनाडु और हिमाचल प्रदेश में एक-एक लोगों की इस वायरस की वजह से मौत हुई है। कोरोना वायरस देशभर में अभी तक 31 राज्यों को अपनी चपेट में ले चुका है और संक्रमित मरीज़ों के आंकड़े में तेज़ी से बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है।

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed