सीएम अशोक गहलोत का दावा, कांग्रेस का एक भी विधायक इधर-उधर नहीं होगा

by Ankush Choubey 3 years ago Views 6517

CM Ashok Gehlot claims, there will not be a single
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने दावा किया कि राज्यसभा चुनाव में उनके विधायकों का एक भी वोट इधर-उधर नहीं होगा. उन्होंने कहा कि 13 निर्दलीय और दो भारतीय ट्राइबल पार्टी के विधायक पहले ही कांग्रेस के उम्मीदवारों को समर्थन दे चुके हैं. राज्य में सीपीएम के दो विधायकों का भी समर्थन कांग्रेस को ही मिलेगा।

अपनी प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अशोक गहलोत ने बीजेपी पर सीधा हमला बोला. उन्होंने कहा कि राज्यसभा चुनाव दो महीने पहले भी कराये जा सकते थे, लेकिन तब बीजेपी की ख़रीद-फरोख्त पूरी नहीं हुई थी. गहलोत ने गुजरात की मिसाल दी जहां कांग्रेस विधायक 19 जून को होने वाले राज्य सभा चुनाव से पहले इस्तीफ़ा दे रहे हैं. 


सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है लेकिन बीजेपी चुनी हुई सरकारें तोड़ने की साज़िशें रच रही है। अशोक गहलोत यह कहने से भी नहीं चूके कि पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का लोकतंत्र में बिकुल भी यकीन नहीं है.

सीएम गहलोत के इस तेवर के बाद कांग्रेस पार्टी इस मामले को लेकर केंद्रीय चुनाव आयोग भी जाने वाली है.

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed