कोरोना से महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मौतें, देखिये पूरे आंकड़े

by Ankush Choubey 3 years ago Views 1640

Corona has 4,167 deaths across the country, the fi
26 मई सुबह 8 बजे तक के स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में कुल संक्रमित मरीज़ों की संख्या 1,45,380 हो गई है और कुल एक्टिव मरीजों का आंकड़ा अब 80,722 है। जबकि अब तक 4,167 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं वहीं 60,490 लोग ठीक भी हो गए हैं।

वीडियो देखिये


  • देश में सबसे ज़्यादा 1,695 मौतें महाराष्ट्र में हुई हैं, जहां 52,667 मामले आए हैं जबकि 15,786 लोग ठीक भी हुए हैं।
  • गुजरात में अब तक 888 लोग कोरोना की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं जबकि 6,636 डिस्चार्ज हुए हैं और यहां कुल मरीज़ों की संख्या 14,460 है।
  • मध्य प्रदेश में 300 मौतें हुई जबकि मरीज़ों की कुल संख्या यहां 6,859 है और 3,571 मरीज़ डिस्चार्ज हुए हैं।
  • पश्चिम बंगाल में अब तक 278 लोग कोरोना की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं जबकि 1,414 डिस्चार्ज हुए हैं और यहां कुल मरीज़ों की संख्या 3,816 है।
  • दिल्ली में 276 लोगों की मौत हुई है, यहां कुल 14,053 मामले दर्ज हुए हैं और 6,771 मरीज़ ठीक हुए हैं।
  • राजस्थान में अब तक 167 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं जबकि 3,951 ठीक भी हुए हैं, यहां कुल 7300 लोग कोरोना से संक्रमित हैं।
  • उत्तर प्रदेश में 165 लोगों की मौत हुई है, यहां कुल 6,532 मामले दर्ज हुए हैं और 3,581 मरीज़ ठीक हुए हैं।
  • तमिलनाडु में अब तक 118 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं जबकि 8,731 ठीक भी हुए हैं, यहां कुल 17,082लोग कोरोना से संक्रमित हैं।
  • आंध्र प्रदेश में 56 लोगों मौत हुई है, यहां कुल 3,110 मामले सामने आए हैं जबकि 1,896 लोग ठीक भी हुए हैं।
  • तेलंगाना  में अब तक 56 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं जबकि 1,164 ठीक भी हुए हैं, यहां कुल 1,920 लोग कोरोना से संक्रमित हैं।
  • कर्नाटक में 44 लोगों की मौत हुई है, यहां कुल 2,182 मामले दर्ज हुए हैं और 705 लोग ठीक हुए हैं।
  • पंजाब  में 40 मौतें हुई हैं, जबकि 1,898 लोग ठीक हुए हैं, वहीं यहां मरीज़ों की कुल 2,060 संख्या है।
  • जम्मू-कश्मीर में अब तक 23 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं जबकि 809 ठीक भी हुए हैं, यहां कुल 1,668 लोग कोरोना से संक्रमित हैं।
  • हरियाणा में 16 मौतें हुई हैं, जबकि 765 लोग ठीक हुए हैं, वहीं यहां मरीज़ों की कुल संख्या 1,184 है।
  • बिहार में अब तक 13 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं जबकि 749 ठीक भी हुए हैं, यहां कुल 2,730 लोग कोरोना से संक्रमित हैं।
  • ओडिशा में अब तक 7 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं जबकि 649 ठीक भी हुए हैं, ओडिशा में अब कुल 1,438 लोग कोरोना पॉजिटिव हैं।
केरल और हिमाचल प्रदेश में पांच-पांच मौतें हुई है, केरल में 896 और हिमाचल प्रदेश में 223 मरीज़ कोरोना से संक्रमित हैं वहीं केरल में अब तक 532 जबकि हिमाचल प्रदेश में 67 लोग डिस्चार्ज भी हुए हैं।

असम और  झारखंड में चार-चार मौतें हुई है, असम में 526 और झारखंड में 377 मरीज़ कोरोना से संक्रमित हैं वहीं असम में 62 जबकि झारखंड में 148 लोग ठीक भी हुए हैं। उत्तराखंड और केन्द्र-शासित प्रदेश चंडीगढ़ में तीन-तीन मौतें हो चुकी हैं। उत्तराखंड में 349 और चंडीगढ़ में 238 मरीज़ कोरोना से संक्रमित है, जबकि उत्तराखंड में 58 तो चंडीगढ़ में 186 डिस्चार्ज भी हुए हैं।

इसके आलावा मेघालय में कोरोना वायरस से एक व्यक्ति की मौत हुई है। कोरोना वायरस देशभर में अभी तक 33 राज्यों को अपनी चपेट में ले चुका है और संक्रमित मरीज़ों के आंकड़े में तेज़ी से बढ़ोत्तरी दर्ज हो रही है।

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed