देश में कोरोना से 21 हज़ार से ज्यादा लोग संक्रमित, गुजरात में 103 जबकि महाराष्ट्र 269 की मौत

by Ankush Choubey 4 years ago Views 154164

Coronavirus: 21,393 infected, most cases from Maha
कोरोनावायरस से संक्रमित मरीज़ों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। 23 अप्रैल सुबह 8 बजे तक के स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में कुल संक्रमित मरीज़ों की संख्या 21,393 पहुंच गई है और कुल एक्टिव मरीजों आंकड़ा 16,454 है। जबकि अब तक 681 लोग अपनी जान गवां चुके है, वहीं 4257 लोग ठीक भी हो गए है।

देश में सबसे ज्यादा 269 मौतें महाराष्ट्र में हुई हैं, जहां 5652 मामले आए हैं जबकि 789 लोग ठीक भी हुए हैं।


गुजरात में अब तक 103 लोग कोरोना की वजह से अपनी जान गावं चुके हैं जबकि 179 डिस्चार्ज हुए हैं और यहां कुल मरीज़ो की संख्या 2407  है ।

मध्यप्रदेश में 80 मौतें हुई जबकि मरीज़ों की कुल संख्या यहां 1592 है और 148 मरीज़ डिस्चार्ज हुए हैं।

दिल्ली में 48 लोगों की मौत हुई है, यहां कुल 2248 मामले दर्ज हुए हैं और 724 मरीज़ ठीक हुए हैं।

राजस्थान में अब तक 27 लोग अपनी जान गवां चुके है जबकि 230 ठीक भी हुए है, यहां कुल 1890 लोग कोरोना से संक्रमित हैं।

आंध्र प्रदेश में 24 लोगों की मौत हुई है, यहां कुल 813 मामले दर्ज हुए हैं और 120 मरीज़ ठीक हुए हैं।

तेलंगाना में अब तक 23 लोग अपनी जान गवां चुके है जबकि 194 ठीक भी हुए है, यहां कुल 945 लोग कोरोना से संक्रमित हैं।

उत्तर प्रदेश में कुल 1449 मामले आए है जबकि 21 लोगों की मौत हुई है और 173 डिस्चार्ज भी हुए हैं।

तमिलनाडु में 18 लोगों मौत हुई है, तमिलनाडु में कुल 1629 मामले सामने आए हैं जबकि 662 लोग ठीक भी हुए हैं।

कर्नाटक में अब तक 17 लोग अपनी जान गवां चुके है जबकि 131 ठीक भी हुए है, यहां कुल 427 लोग कोरोना से संक्रमित हैं।

पंजाब में 16 लोगों की मौत हुई है, यहां कुल 251 मामले दर्ज हुए हैं और 49 लोग ठीक हुए हैं।

पश्चिम बंगाल में 15 मौतें हुई हैं, जबकि 79 लोग ठीक हुए है, वहीं यहां मरीज़ो की कुल संख्या 456 है।

जम्मू-कश्मीर में अब तक 5 लोग अपनी जान गवां चुके है जबकि 92 ठीक भी हुए है, यहां कुल 407 लोग कोरोना से संक्रमित हैं।

केरल, हरियाणा और झारखंड में तीन-तीन मौतें हुई हैं, केरल में 438, हरियाणा में 262 और झारखंड में 140 लोग कोरोना से संक्रमित हैं। 

केरल में अब तक 323 वहीं हरियाणा में 140 लोग ठीक भी हुए हैं जबकि झारखंड में 8 मरीज़ ठीक हुए है ।

बिहार अब तक 2 लोगों की मौत हुई है, यहां कुल 143 मामले दर्ज हुए हैं जबकि 46 मरीज़ डिस्चार्ज हुए हैं।

इसके आलावा ओडिशा, हिमाचल प्रदेश, असम और मेघालय में कोरोना वायरस से एक-एक मौत हुई हैं।  

कोरोना वायरस देशभर में अभी तक 33 राज्यों को अपनी चपेट में ले चुका है और संक्रमित मरीज़ो के आंकड़े में तेज़ी से बढ़ोतरी दर्ज हो रही है।

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed