देशभर में कोरोना वायरस से 50 लोगों की मौत, महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 13 मौतें

by Ankush Choubey 4 years ago Views 2212

Total number of cases tolls to 1764
कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज़ों की संख्या बढ़ती जा रही है। स्वास्थ मंत्रालय के ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 12 घंटों में देशभर में 12 मौतें और 131 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद अब भारत में एक्टिव मरीजों की कुल संख्या 1,764 हो गई है. वहीं अब तक 150 लोग ठीक भी हुए हैं। देश में अब मरने वालों का आंकड़ा 50 पहुंच गया है। देश में सबसे ज्यादा 13 मौतें महाराष्ट्र में हुई है जहाँ 335 मामले आए सामने हैं जबकि 42 लोग ठीक भी हुए हैं।

  • मध्यप्रदेश में 6 लोगों की मौत हुई है, यहाँ कुल 99 मामले दर्ज हुए हैं लेकिन अभी तक किसी को डिस्चार्ज नहीं किया गया है।
  • गुजरात में भी 6 मौतें हुई जबकि यहां कुल मरीज़ों की संख्या 82 है और 5 डिस्चार्ज भी हुए हैं।
  • पंजाब में अब तक 4 लोग कोरोना की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं यहाँ कुल मरीज़ों की संख्या 46 है और एक मरीज़ ठीक हुआ है।
  • कर्नाटक में 110 मामले सामने आए हैं जबकि 3 की मौत हुई है और 9 मरीज़ डिस्चार्ज भी हुए हैं।
  • तेलंगाना और पश्चिम बंगाल में तीनतीन मौतें हुई है, तेलंगाना में कुल 96 तो पश्चिम बंगाल में 37 मामले सामने आए हैं जबकि 3-3 मरीज ठीक हुए हैं।
देखिए लिस्ट


इसके आलावा केरल, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और जम्मू और कश्मीर में अबतक दो-दो मौतें हुई है। जबकि बिहार, तमिलनाडु, हिमाचल प्रदेश और आंध्र प्रदेश में एक-एक मौतें हुई हैं। कोरोना वायरस देशभर में अभी तक 29 राज्यों को अपनी चपेट में ले चुका है और संक्रमित मरीज़ों के आंकड़े में तेज़ी से बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है।

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed