दिल्ली-एनसीआर की हवा बेहद खतरनाक स्तर पर पहुंची, कई इलाको में AQI 500 के पार

by Deepak Pokharia 4 years ago Views 1901

Delhi-NCR air reaches very dangerous level, crossi
दीवाली के पांच बाद भी शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर की हवा बेहद खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है।पंजाब और हरियाणा में लगातार पराली जलाने की घटनाएं बढ़ने से अब हालात काफी ज्यादा खतरनाक हो गए हैं। स्थिति का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि सुबह दिल्ली के लोधी रोड इलाके में पीएम 2.5 और पीएम 10 का स्तर 500 था।

इसके अलावा दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में पीएम 2.5 का स्तर 392 और पीएम 10 का स्तर 386, दिल्ली एयरपोर्ट के पास पीएम 2.5 का स्तर 482 और पीएम 10 का स्तर 381 और नोएडा में पीएम 2.5 का स्तर 514 और पीएम 10 का स्तर  540 था। शुक्रवार सुबह भी पूरा दिल्ली-एनसीआर स्मॉग की चादर में लिपटा हुआ है।


साथ ही धुंध और कोहरे की परत अभी भी गहरी बनी हुई है।  बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली में सभी स्कूलों को बाहरी एक्टिविटि बंद करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही शुक्रवार से दिल्ली के स्कूलों में  मास्क बांटे जाएंगे।

वीडियो देखें:

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed