चार महीने की बच्ची ने 18 दिनों तक वेंटिलेटर पर रहने के बाद कोरोना को मात दी

by Ankush Choubey 3 years ago Views 1451

Four-month-old girl beats Corona after being on ve
विशाखापत्तनम में 18 दिनों तक वेंटिलेटर पर रहने के बाद चार महीने की एक बच्ची ने कोरोनावायरस को मात दे दी है. शुक्रवार की शाम बच्ची की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.

विशाखापत्तनम के डीएम विनय चंद ने बताया, ईस्ट गोदावरी ज़िले की रहने वाली लक्ष्मी नाम की एक आदिवासी महिला कोरोना से संक्रमित हो गई थी. 19 मई को लक्ष्मी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो उसका इलाज शुरू हुआ. इसी दौरान डॉक्टरों को पता चला कि लक्ष्मी की चार महीने की एक बच्ची भी है. जांच करने पर बच्ची भी पॉज़िटिव आई जिसे 25 मई को विशाखापत्तनम के वीआईएमएस अस्पताल में शिफ्ट किया गया. यहां बच्ची को 18 दिनों तक वेंटिलेटर पर रखा गया.


वीडियो देखिए

डीएम विनय चंद के मुताबिक गुरुवार को फिर बच्ची का कोरोना टेस्ट कराया गया और उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई, जिसके बाद उसे डिस्चार्ज कर दिया गया. विशाखापट्नम में कुल संक्रमित मरीज़ों की संख्या 252 हो गई है जबकि एक शख़्स की मौत भी हुई है। वहीं आंध्र प्रदेश में अब तक 5 हज़ार 680 कोरोना मरीज़ मिले हैं और 80 लोगों की जान जा चुकी है. 

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed