श्रमिक ट्रेनें रद्द करने में यूपी समेत चार राज्य टॉप डिफॉल्टर रहे

by Shahnawaz Malik 3 years ago Views 1404

Four states, including UP, were the top defaulters
कोरोनाकाल में प्रवासी मज़दूरों को उनके गृह राज्य पहुंचाने के लिए चलाई गई विशेष श्रमिक ट्रेन की सेवा अब लगभग थम गई है. रेल मंत्रालय के मुताबिक बुधवार तक 4 हज़ार 197 श्रमिक ट्रेन चलाई जा चुकी हैं और अब सिर्फ 10 श्रमिक ट्रेनें चलाना और बाक़ी है. विशेष श्रमिक ट्रेन की सेवा एक मई से शुरू हुई थी.  

रेलवे ने बताया कि इस दौरान तमाम राज्य सरकारों ने श्रमिक ट्रेन चलाने के लिए अर्ज़ी लगाई और इस दौरान 256 श्रमिक ट्रेनें रद्द हुईं. इनमें महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश टॉप डिफॉल्टर राज्य रहे. रेलवे के मुताबिक सबसे ज़्यादा 105 ट्रेनें महाराष्ट्र सरकार ने की. वहीं गुजरात ने 47, कर्नाटक ने 38 और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 30 ट्रेनें रद्द कीं. 

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed