भारतीय सेना का हेलिकॉप्टर चीता भूटान में क्रैश, दो पायलटों की मौत

by Shahnawaz Malik 4 years ago Views 2091

Indian Army helicopter cheetah crashes in Bhutan,
भारतीय सेना का एक चीता हेलिकॉप्टर भूटान के योंगफुल्ला इलाक़े में क्रैश हो गया. इस हेलिकॉप्टर में सवार दोनों पायलटों की मौत हो गई. भारतीय सेना के प्रवक्ता ने इसकी पुष्टि की है.

सेना के प्रवक्ता कर्नल अमन आनंद के मुताबिक चीता हेलिकॉप्टर अरुणाचल प्रदेश के खिरमू से योंगफुल्ला जा रहा था लेकिन दोपहर एक बजे के आसपास इससे रेडियो और विज़ुअल संपर्क टूट गया. हादसा बिल्कुल इसी वक़्त हुआ.


कर्नल अमन आनंद ने ये भी बताया चीता हेलिकॉप्टर में एक भारतीय और एक भूटानी पायलट थे. भारतीय पायलट लेफ्टिनेंट कर्नल रैंक के अधिकारी थे. दूसरे पायलट भूटान के थे जो भारतीय सेना के साथ ट्रेनिंग ले रहे थे.

भारतीय सेना के चीता हेलिकॉप्टर को डेथ ट्रैप कहा जाता है जिसका इस्तेमाल 80 के दशक से चल रहा है. भारतीय सेना के बेड़े में तकरीबन 170 चीता हेलिकॉप्टर हैं जिन्हें हटाने की मांग सेना के अधिकारी लंबे समय से कर रहे हैं.

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed