विजय माल्या के प्रत्यर्पण की अटकलों को भारतीय उच्चायोग ने ख़ारिज किया

by Ankush Choubey 3 years ago Views 1473

Indian High Commission dismisses speculation about
भगोड़े कारोबारी विजय माल्या के भारत प्रत्यर्पण की अटकलें थम गई हैं. ब्रिटेन स्थित भारतीय उच्चायोग ने ऐसी अटकलों को ख़ारिज करते हुए कहा कि फिलहाल विजय माल्या को भारत प्रत्यर्पित नहीं किया जा सकता. उनके केस से जुड़े क़ानूनी दांवपेच को सुलझाया जाना अभी बाक़ी है.

ब्रिटेन स्थित भारतीय उच्चायोग के प्रवक्ता ने कहा, ‘विजय माल्या की ओर से भारत प्रत्यर्पण के ख़िलाफ़ दायर याचिका पिछले महीने ख़ारिज हो गई है. उनके पास ब्रिटेन की सुप्रीम कोर्ट में अपील करने का अधिकार भी ख़त्म हो गया है. हालांकि इसके बावजूद कुछ कानूनी दांवपेच हैं जिन्हें प्रत्यर्पण से पहले सुलझाया जाना बाक़ी है.’


वहीं भारत में ब्रिटिश उच्चायोग ने कहा, ‘ब्रिटिश क़ानून के तहत प्रत्यर्पण तब तक मुमकिन नहीं है जब तक इससे जुड़े क़ानूनी मुद्दे सुलझा नहीं लिए जाते. यह एक गोपनीय मामला है जिसके बारे में सबकुछ नहीं बताया जा सकता. हम यह नहीं बता सकते है कि क़ानूनी मुद्दों को सुलझाने में कितना वक़्त लगेगा. मगर हमारी कोशिश है कि इसे जल्द से जल्द निबटाया जाए.’

9 हज़ार करोड़ रुपए का कर्ज़ चुका पाने में नाकाम रहने के बाद विजय माल्या मार्च 2016 में ब्रिटेन भाग गए थे और तभी से उन्हें भारत लाने की कोशिशें जारी हैं. बुधवार शाम अचानक यह अफवाह फैल गई थी कि विजय माल्या के भारत प्रत्यर्पण की सभी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं. उन्हें विशेष विमान से भारत लाया जा रहा है और मुंबई की आर्थर रोड जेल में रखा जाएगा.

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed