जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष आइशी घोष मांग- इस्तीफा दे वीसी जगदीश कुमार

by GoNews Desk 4 years ago Views 3768

JNU Students' Union President Aishi Ghosh demands
जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में नकाबपोश गुंडों के हमले के बाद कैंपस में माहौल तनावपूर्ण है. दिल्ली पुलिस कैंपस के आसपास 700 जवानों की तैनाती कर रखी है जो जगह-जगह गश्त कर रहे हैं. कैंपस का हाल बताता है कि इतवार की रात यहां किस पैमाने पर तबाही मचाई गई है. हॉस्टल के कमरों के दरवाज़े और खिड़कियां टूटी हैं. कमरों के भीतर सामान बिखरे हुए हैं. हमलावरों ने कैंपस के अंदर खड़ी तमाम कारों के शीशे भी तोड़ दिए हैं. इस हमले के शिकार स्टूडेंट्स ने बताया कि उन्हें नक़ाबपोश गुंडों ने किस तरह मारा.

जेएनयू कैंपस में ख़ौफ़ इस क़दर है कि स्टूडेंट्स अब कैंपस छोड़कर अपने घर निकल रहे हैं. एक स्टूडेंट ने आरोप लगाया कि हमलावरों को जेएनयू के संघ समर्थित टीचर्स का समर्थन हासिल था और दिल्ली पुलिस भी उनकी मदद कर रही थी.


जेएनयू छात्रसंघ अघ्क्ष आइशी घोष ने कहा कि कैंपस में हुआ हिंसा पूरी तौर पर सुनियोजित था। आइशी घोष ने जेएनयू के वीसी जगदीश कुमार के इस्तीफे की मांग की है।

वीडियो देखिये

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed