कोरोना से देशभर में 1300 से ज़्यादा मौतें, महाराष्ट्र में 521 और गुजरात में 262 की मौत

by Ankush Choubey 3 years ago Views 1581

More than 1,300 deaths due to corona across the co
देश में कोरोनावायरस से संक्रमित मरीज़ों की संख्या 40,000 के करीब पहुंच चुका है जबकि 1300 से ज्यादा लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। 3 मई सुबह 8 बजे तक के स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक कुल संक्रमित मरीज़ों की संख्या 39,980 पहुंची गई है और कुल एक्टिव मरीजों का आंकड़ा अब 28,046 है। जबकि अब तक 1301 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं वहीं 10,632 लोग ठीक भी हो गए हैं।

देश में सबसे ज्यादा 521 मौतें महाराष्ट्र में हुई हैं, जहाँ 12,296 मामले आए हैं जबकि 2000 लोग ठीक भी हुए हैं।

  • गुजरात में अब तक 262 लोग कोरोना की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं जबकि 896 डिस्चार्ज हुए हैं और यहाँ कुल मरीज़ों की संख्या 5054 है।
  • मध्य प्रदेश में 151 मौतें हुईं जबकि मरीज़ों की कुल संख्या यहाँ 2846 है और 624 मरीज़ डिस्चार्ज हुए हैं।
  • राजस्थान में 65 लोगों की मौत हुई है, यहाँ कुल 2770 मामले दर्ज हुए हैं और 1121 मरीज़ ठीक हुए हैं।
  • दिल्ली  में अब तक 64 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं जबकि 1256 ठीक भी हुए हैं, यहाँ कुल 4122 लोग कोरोना से संक्रमित हैं।
  • उत्तर देश में 43 लोगों की मौत हुई है, यहाँ कुल 2487 मामले दर्ज हुए हैं और 689 मरीज़ ठीक हुए हैं।
  • आंध्र प्रदेश में 33 मौतें हुईं जबकि मरीज़ों की कुल संख्या यहाँ 1525 है और 441 मरीज़ डिस्चार्ज हुए हैं।
  • पश्चिम बंगाल में अब तक 33 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं जबकि 151 ठीक भी हुए हैं, यहाँ कुल 922  लोग कोरोना से संक्रमित हैं।
  • तमिलनाडु  में 29 लोगों की मौत हुई है, यहां कुल 2757 मामले सामने आए हैं जबकि 1341 लोग ठीक भी हुए हैं।
  • तेलंगाना में अब तक 28 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं जबकि 458 ठीक भी हुए हैं, यहाँ कुल 1063 लोग कोरोना से संक्रमित हैं।
  • कर्नाटक में 25 लोगों की मौत हुई है, यहाँ कुल 601 मामले दर्ज हुए हैं और 271 लोग ठीक हुए हैं।
  • पंजाब में 20 मौतें हुई हैं जबकि 112 लोग ठीक हुए हैं वहीं यहाँ मरीज़ों की कुल संख्या 772 है।
  • जम्मू-कश्मीर में अब तक 8 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं जबकि 254 ठीक भी हुए हैं, यहाँ कुल 666 लोग कोरोना से संक्रमित हैं।

केरल, बिहार और हरियाणा में चार-चार मौतें हुई हैं, केरल में 499, बिहार में 481 और हरियाणा में 360 मरीज़ कोरोना से संक्रमित है। वहीं केरल में अब तक 400, बिहार में 107 जबकि हरियाणा में 227 लोग डिस्चार्ज भी हुए हैं।

  • झारखंड में तीन मौतें हुई हैं, झारखंड में 115 लोग कोरोना से संक्रमित हैं जबकि 22 मरीज़ ठीक हुए हैं।
  • ओडिशा, हिमाचल प्रदेश, असम और मेघालय में कोरोना वायरस से एक-एक मौत हुई है।  
कोरोना वायरस देशभर में अभी तक 33 राज्यों को अपनी चपेट में ले चुका है और संक्रमित मरीज़ों के आंकड़े में तेज़ी से बढ़ोतरी दर्ज हो रही है।

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed