कोरोना से अब तक देश में 718 मौतें, महाराष्ट्र में 283 जबकि गुजरात में 112 की मौत

by Ankush Choubey 4 years ago Views 1966

More than 23,000 people are infected with corona i
कोरोनावायरस से संक्रमित मरीज़ों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। 24 अप्रैल सुबह 8 बजे तक के स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में कुल संक्रमित मरीज़ों की संख्या 23,077 पहुंच गई है और कुल एक्टिव मरीजों  का आंकड़ा 17,610 है। जबकि अब तक 718 लोग अपनी जान गवां चुके है, वहीं 4748 लोग ठीक भी हो गए है।

देश में सबसे ज्यादा 283 मौतें महाराष्ट्र में हुई हैं, जहां 6430 मामले आए हैं जबकि 840 लोग ठीक भी हुए हैं।


गुजरात में अब तक 112 लोग कोरोना की वजह से अपनी जान गवां चुके हैं जबकि 258 डिस्चार्ज हुए हैं और यहां कुल मरीज़ो की संख्या 2624 है।

मध्यप्रदेश में 83 मौतें हुई जबकि मरीज़ों की कुल संख्या यहां 1699 है और 203 मरीज़ डिस्चार्ज हुए हैं।

दिल्ली में 50 लोगों की मौत हुई है, यहां कुल 2376 मामले दर्ज हुए हैं और 808 मरीज़ ठीक हुए हैं।

राजस्थान में अब तक 27 लोग अपनी जान गवां चुके है जबकि 230 ठीक भी हुए है यहां कुल 1964 लोग कोरोना से संक्रमित हैं।

आंध्र प्रदेश में 27 लोगों की मौत हुई है, यहां कुल 895 मामले दर्ज हुए हैं और 141 मरीज़ ठीक हुए हैं।

 उत्तर प्रदेश में अब तक 24 लोग अपनी जान गवां चुके है जबकि 206 ठीक भी हुए है, यहां कुल 1510 लोग कोरोना से संक्रमित हैं।

तेलंगाना में कुल 960 मामले आए है जबकि 24 लोगों की मौत हुई है और 197 डिस्चार्ज भी हुए हैं।

तमिलनाडु में  20 लोगों की मौत हुई है, तमिलनाडु में कुल 1683 मामले सामने आए हैं जबकि 752 लोग ठीक भी हुए हैं।

वीडियो देखिए

कर्नाटक में अब तक 17 लोग अपनी जान गवां चुके है जबकि 145 ठीक भी हुए है, यहां कुल 445 लोग कोरोना से संक्रमित हैं।

पंजाब में 16 लोगों की मौत हुई है, यहां कुल 277 मामले दर्ज हुए हैं और 65 लोग ठीक हुए हैं।

पश्चिम बंगाल में 15 मौतें हुई हैं, जबकि 103 लोग ठीक हुए है, वहीं यहां मरीज़ो की कुल संख्या 514 है।

जम्मू-कश्मीर में अब तक 5 लोग अपनी जान गवां चुके है जबकि 92 ठीक भी हुए है, यहां कुल 427 लोग कोरोना से संक्रमित हैं।

केरल, हरियाणा और झारखंड में तीन-तीन मौतें हुई हैं, केरल में 447, हरियाणा में 272 और झारखंड में 53 लोग कोरोना से संक्रमित हैं। केरल में अब तक 324 वहीं हरियाणा  में 156 लोग ठीक भी हुए हैं जबकि झारखंड में 8 मरीज़ ठीक हुए है ।

बिहार अब तक 2 लोगों की मौत हुई है, यहां कुल 153 मामले दर्ज हुए हैं जबकि 46 मरीज़ डिस्चार्ज हुए हैं।

इसके आलावा ओडिशा, हिमाचल प्रदेश, असम और मेघालय में कोरोना वायरस से एक-एक मौत हुई हैं।  

कोरोना वायरस देशभर में अभी तक 33 राज्यों को अपनी चपेट में ले चुका है और संक्रमित मरीज़ो के आंकड़े में तेज़ी से बढ़ोतरी दर्ज हो रही है।

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed