देश की जेलों में बंद हर पांचवा कैदी मुसलमान: NCRB

by Shahnawaz Malik 4 years ago Views 3233

Muslim prisoners every fifth prisoner lodged in ja
नेशनल क्राइम रिकॉर्ड्स ब्यूरो ने देश की जेलों में बंद क़ैदियों की मज़हबी पहचान से जुड़े आंकड़े जारी किए हैं. इसके मुताबिक लगभग सभी राज्यों की जेलों में मुसलमान अपनी आबादी के मुक़ाबले ज़्यादा हैं. कुछ राज्य तो ऐसे हैं जहां जेलों में बंद दूसरा, तीसरा और चौथा क़ैदी मुसलमान है.   

नेशनल क्राइम रिकॉर्ड्स ब्यूरों के नए आंकड़ों के मुताबिक देश की जेलों में कुल क़ैदियों की संख्या 4,66,084 है. इनमें 3,23,537 क़ैदी विचाराधीन और 1,39,488 क़ैदी सज़ायाफ़्ता मुजरिम हैं. इनमें विचाराधीन और सज़ायाफ़्ता मुस्लिम क़ैदियों की संख्या 87,673 है. इससे पता चलता है कि देश की जेलों में बंद हर पांचवां क़ैदी मुसलमान है. देश में मुसलमानों की आबादी 14.2 फ़ीसदी है लेकिन जेलों में इनकी संख्या तक़रीबन 19 फ़ीसदी है.


सबसे सबसे ज़्यादा 27,459 मुसलमान क़ैदी यूपी की जेलों में बंद हैं. यहां मुसलमानों की आबादी 19.26 फ़ीसदी है लेकिन जेलों में हर चौथा क़ैदी मुसलमान है.

दूसरे नंबर पर पश्चिम बंगाल है जहां जेलों में 8401 क़ैदी मुसलमान हैं. यहां मुसलमानों की आबादी 27.01 फ़ीसदी है लेकिन हर तीसरा क़ैदी मुसलमान है.

बिहार की जेलों में 5,337 क़ैदी मुसलमान हैं. यहां हर पांचवां क़ैदी मुसलमान है जबकि आबादी 16.87 फ़ीसदी है.

मध्यप्रदेश में 5337 मुसलमान क़ैदी जेलों में बंद हैं. यहां जेलों में हर छठवां क़ैदी मुसलमान है और आबादी 6.7 फ़ीसदी है.

राजस्थान की जेलों में 4,543 क़ैदी मुसलमान हैं. यहां इनकी आबादी 9.07 फ़ीसदी है लेकिन हर चौथा क़ैदी मुसलमान है.

गुजरात में मुसलमानों की आबादी 9.6 फ़ीसदी है लेकिन जेलों में बंद हर तीसरा क़ैदी मुसलमान है. यहां की जेलों में 4,437 क़ैदी मुसलमान बंद हैं.

असम का हाल बेहद ख़राब है जहां 3,627 क़ैदी मुस्लिम हैं. यहां हर दूसरा क़ैदी मुसलमान है जबकि राज्य में इनकी आबादी 34.22 फ़ीसदी है.

राजधानी दिल्ली की जेलों में 3572 क़ैदी मुसलमान हैं. यहां मुसलमानों की आबादी 12.86 फ़ीसदी है लेकिन हर चौथा क़ैदी मुसलमान है.

कर्नाटक की जेलों में कुल 13,926 क़ैदी हैं जिनमें 2,798 मुसलमान हैं. यहां इनकी आबादी 12.92 फ़ीसदी है लेकिन हर पांचवां क़ैदी मुसलमान है.

केरल में भी हालात ठीक नहीं हैं. यहां मुसलमानों की आबादी 26.56 फ़ीसदी है लेकिन जेलों में हर तीसरा क़ैदी मुसलमान है. केरल की जेलों में 2,267 मुस्लिम क़ैदी बंद हैं.

कमोबेश देश की सभी जेलों का हाल ऐसा ही है जहां मुसलमान क़ैदियों की संख्या उनकी आबादी के मुक़ाबले ज़्यादा है. मगर इसकी वजह क्या है, इसपर अध्ययन होना बाक़ी है.

जानकारों के मुताबिक जेलों में विचाराधीन मुस्लिम क़ैदियों की तादाद बहुत ज़्यादा है क्योंकि ज़्यादातर को मुफ़्त क़ानूनी मदद नहीं मिल पाती. पुलिस और न्याय व्यवस्था का पूर्वाग्रह भी इसकी एक बड़ी वजह मानी जाती है.

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed