निर्भया गैंगरेप के दोषियों की फांसी अगले आदेश तक टली

by GoNews Desk 4 years ago Views 4900

Nirbhaya gang rape convicts postponed till further
निर्भया गैंगरेप के सभी चार दोषियों की फांसी दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने अगले आदेश तक टाल दी है. सभी चार दोषियों की फांसी का वक़्त 1 फरवरी 2020 की सुबह तय हुआ था. यह दूसरी बार हुआ है जब दोषियों की फांसी टली है. इससे पहले 22 जनवरी के लिए अदालत ने दोषियों के नाम का डेथ वारंट जारी किया था. 

पटियाला हाउस कोर्ट के आदेश के बाद दोषियों के वकील एपी सिंह ने कहा कि इनकी फांसी अनंतकाल के लिए टल गई है. एपी सिंह ने यह भी कहा कि कोर्ट ने इनकी फांसी के लिए कोई नई तारीख़ मुक़र्रर नहीं की है.


फांसी टलने से दुखी निर्भया की मां आशा देवी ने कहा कि वो इस फैसले से बेहद निराश हैं. उन्होंने कहा कि लगता है कि सरकार और कोर्ट दोषियों को फांसी देने को लेकर गंभीर नहीं हैं लेकिन फिर भी उनकी लड़ाई जारी रहेगी.

निर्भया की मां की वकील सीमा कुशवाहा ने कहा कि जब कानून में ऐसे कृत्य की सज़ा मौत है, जोकि कोर्ट सुना चुका है तो ऐसे में फांसी देने में देरी क्यों की जा रही है, यह समझ से परे है. 

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed