40 हज़ार के क़रीब पहुंची कोरोना मरीज़ों की संख्या, 1300 से ज़्यादा मौतें

by Shahnawaz Malik 3 years ago Views 1946

Number of corona patients reached close to 40 thou
देश में कोरोनावायरस के मरीज़ों की तादाद 40 हज़ार के क़रीब पहुंच गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक अब तक 39 हज़ार 980 लोग संक्रमण की ज़द में आ चुके हैं जबकि 1301 लोगों की मौत हो चुकी है. बीते 24 घंटे में देश के भीतर रिकॉर्ड 2 हज़ार 644 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान 83 लोगों की मौत हुई है.

संक्रमण के सबसे ज़्यादा मामले महाराष्ट्र में हैं जहां 12 हज़ार 296 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं. वहीं गुजरात में 5 हज़ार 054, दिल्ली में 4 हज़ार 122, मध्यप्रदेश में 2 हज़ार 846, राजस्थान में 2 हज़ार 770, तमिलनाडु में 2 हज़ार 757 और उत्तर प्रदेश में 2 हज़ार 487 मामले सामने आ चुके हैं.


इस बीच देश में कोरोना जांच का दायरा 10 लाख के पार पहुंच गया है. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने कहा है कि 03 मई की सुबह 9 बजे तक देशभर में 10 लाख 46 हज़ार 450 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है.

देश में कोरोना की बढ़ती चुनौती के बीच सेना की तीनों कमान फ्रंटलाइन वॉरियर्स का जोश बढ़ाने में लगी हुई हैं. वायुसेना अस्पतालों और राष्ट्रीय महत्व के संस्थानों पर फ़ूल बरसा रही है. इन्हें सलामी देने के लिए नेवी ने अपने जहाज़ों को रोशन किया है. वहीं थल सेना के जवान अस्पतालों के बाहर बैंड बजा रहे हैं.

हेल्थ वर्कर्स समेत सभी फ्रंटलाइन वर्कर्स को सलामी देने के लिए इंडियन एयरफोर्स के विमानों ने राजपथ के ऊपर से उड़ान भरी.

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में भी एयरफोर्स के विमानों ने उड़ान भरी और फ्रंटलाइन वॉरियर्स का जोश बढ़ाया.

वायुसेना के हेलिकॉप्टर ने चेन्नई स्थित राजीव गांधी अस्पताल के ऊपर फूल बरसाए जहां हेल्थ वर्कर्स खड़े हुए थे.

इसी तरह नेवी की दक्षिणी कमान ने अपने चार जहाज़ों को कोच्ची में रोशन किया.

हालांकि देश के साथ-साथ दुनियाभर में कोरोना की चुनौती गहराती जा रही है.

अमेरिका में मौत का आंकड़ा 67 हज़ार के पार हो गया है जबकि 28 हज़ार मौतों के साथ ब्रिटेन इटली के क़रीब पहुंचा गया है. अब तक दुनियाभर में 34 लाख 84 हज़ार से ज़्यादा लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं जबकि 2 लाख 44 हज़ार से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed