जम्मू-कश्मीर हम किसी कानून को तोड़ने नहीं जा रहे: गुलाम नबी आज़ाद

by GoNews Desk 4 years ago Views 972

Opposition team, leaves for Srinagar from Delhi
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और कई अन्य विपक्षी दलों के वरिष्ठ नेता कश्मीर दौरे के लिए रवाना हो चुके हैं। इस प्रतिनिधिमंडल में राहुल गांधी के अलावा कांग्रेस नेता गुलाम नबी आज़ाद और आनंद शर्मा भी शामिल हैं। 

राहुल गांधी के नेतृत्व में कश्मीर दौरे के लिये गए विपक्षी नेताओं के प्रतिनिधिमंडल में माकपा महासचिव सीताराम येचुरी, भाकपा महासचिव डी. राजा, राजद के मनोज झा, डीएमके के तिरुचि शिवा, तृणमूल कांग्रेस के दिनेश त्रिवेदी और कुछ अन्य दलों के नेता शामिल हैं।


कश्मीर जाने वाले विपक्षी प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा गुलाम नबी आज़ाद ने कहा कि हम किसी कानून को तोड़ने नहीं जा रहे हैं। लेकिन जम्मू-कश्मीर, लद्दाख का मुद्दा बहुत चिंताजनक मुद्दा है।

एक तरफ सरकार का कहना है कि स्थिति सामान्य है और दूसरी तरफ वे किसी को भी जाने की अनुमति नहीं देते हैं। अगर चीजें सामान्य हैं तो राजनीतिक नेताओं को नजरबंद क्यों किया जाता है?

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed